बिना जांच करे किसानों को बांटी गई सैकड़ों बोरी यूरिया खाद, उर्वरक विक्रेताओं को नोटिसें जारी
बिना जांच करे किसानों को बांटी गई सैकड़ों बोरी यूरिया खाद, उर्वरक विक्रेताओं को नोटिसें जारी

बिना जांच करे किसानों को बांटी गई सैकड़ों बोरी यूरिया खाद, उर्वरक विक्रेताओं को नोटिसें जारी

-सचिव क्षेत्रीय सहकारी समिति को भी कार्रवाई के लिये नोटिस जारी हमीरपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जनपद में बिना भूमि की जांच किये सैकड़ों बोरी यूरिया खाद (उवर्रक) का वितरण कर गड़बड़ी करने के मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला कृषि अधिकारी ने चार उर्वरक विक्रेताओं को कार्यवाही के लिये नोटिस जारी किया है। तीन दिन में नोटिस का जवाब न देने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी है। जिला कृषि अधिकारी डा. सरस कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र पंधरी सुमेरपुर के खिलाफ उपनिदेशक कृषि ने खाद भंडार की जांच की। जांच में पाया गया कि जनार्दन किसान को बिना भूमि की जांच किये 67 बोरी यूरिया खाद का वितरण कर दिया गया है जो उच्चाधिकारियों के निर्देशों का उल्लंघन है। इन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित जिला प्रबंधक पीसीएफ के माध्यम से तीन दिन के अंदर मांगा गया है। इसी तरह से मे.अम्बे खाद भंडार मौदहा ने पीओएस मशीन का दुरुपयोग कर किसानों को मशीन से कैश मेमो जारी नहीं किया गया है। किसान आशीष कुमार गुप्ता व नरेन्द्र गुप्ता को बिना भूमि की जांच के सौ-सौ बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया है। इस पर इन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सचिव क्षेत्रीय सहकारी समिति धनौरी ने किसान देवकरन, श्रीमती ज्योति राठौर, राजकुमार, मुन्ना, हीरा देवी, अनिकेत, गजेन्द्र कुमार व दिव्यम को बिना भूमि की जांच करें अलग-अलग तिथियों में खाद बांटी गयी है जबकि पीओएस मशीन में एक ही तिथि पर खाद वितरण दिखाया गया है। इनके खिलाफ भी कार्यवाही के लिये नोटिस जारी की गयी है। इसके अलावा सीएमएस सुमेरपुर को भी नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इनके खाद भंडार की जांच करायी गयी तो जांच में पाया गया कि दिनेश कुमार, देवेन्द्र कुमार व दिवाकर को बिना भूमि की जांच करे प्राड्ढवधान से अधिक यूरिया खाद बांटी है। इनके खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद खाद विक्रेताओं की जांच करायी गयी थी जिसमें बड़ी कमियां पायी गयी है। इसीलिये कार्यवाही के लिये नोटिसें जारी की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in