बिजली के फ्लैट रेट बहाली होने से गदगद बुनकरों ने भाजपा एमएलसी को सम्मानित किया
बिजली के फ्लैट रेट बहाली होने से गदगद बुनकरों ने भाजपा एमएलसी को सम्मानित किया

बिजली के फ्लैट रेट बहाली होने से गदगद बुनकरों ने भाजपा एमएलसी को सम्मानित किया

वाराणसी, 05 सितम्बर (हि.स.)। बिजली के फ्लैट रेट बहाली होने की मांग पूरा होने पर बुनकर समाज गदगद है। शनिवार की शाम कमलगढहा स्थित मदरसा मतउल उलूम में बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम साहब की अध्यक्षता में बुनकरों ने भाजपा एमएलसी अशोक धवन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बनारस सहित पूरे प्रदेश के बुनकर बिजली बिल को लेकर परेशान और बेहाल थे। वर्ष 2006 से प्रदेश सरकार किसानों के तर्ज पर बुनकरों को भी जो फ्लैट रेट पर बिजली दे रही थी। जिसे दिसम्बर 2019 से ख़त्म कर दिया गया। इससे बुनकरों के पावरलूम बंद हो गए थे। बुनकर बिजली का बिल जमा करने के स्थिति में नहीं थे। तब बुनकरों के लिए फ्लैट रेट बिजली देने की मांग एमएलसी अशोक धवन ने सरकार से लगातार किया। जन प्रतिनिधियों की मांग पर सरकार फ्लैट रेट बिजली बुनकरों को देने के लिए राजी हो गई। ऐसे में एमएलसी के योगदान के लिए बाईसी तंजीम ने उन्हें सम्मानित किया है। इस दौरान एमएलसी अशोक धवन ने सरदार हाजी अब्दुल कलाम का और बनारस के सभी तंजीमों का आभार जताया। उन्होंने कहा की आप सभी ने धैर्य रख कर सरकार पर भरोसा किया और समय का इंतज़ार किया। सरकार ने आप सब की फ्लैट रेट बिजली की मांग को मान लिया। उन्होंने बताया की दिल्ली से प्रधानमंत्री कार्यालय से मुझे फोन आया की बनारस के बुनकरों की क्या समस्या है। वो क्यों मुर्री बंद किये है। तो मैंने बताया की बनारस के बुनकरों की और प्रदेश के बुनकरों की बिजली की समस्या है, फ्लैट रेट बिजली बुनकरों को मिलती थी। जिसमें सरकार सब्सिडी देती थी। उसी सब्सिडी को बढ़ा दिया जाये तो बुनकरों की समस्या दूर हो जायेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय से बात होने के बाद लखनऊ मीटिंग बुलाई गयी। जिसमें बुनकरों के प्रतिनिधि मंडल के साथ सरकार से लंबी वार्ता के बाद फ्लैट रेट पर बिजली देने की बात तय हुई। विधायक को सम्मानित करने वालों में हाजी मंजूर, हाजी नूरुद्दीन सरदार,बाबू लाल किंग, हाजी अनवार, हाजी ओकास अंसारी, अफ़रोज़ अंसारी, गुलशन अली, हाजी बाबू, हाजी नेसार आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in