बिजली उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि : पं. श्रीकांत शर्मा
बिजली उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि : पं. श्रीकांत शर्मा

बिजली उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि : पं. श्रीकांत शर्मा

- मीटर तेज चलने की शिकायतों पर स्वयं ऊर्जामंत्री करेंगे मॉनिटरिंग मथुरा/लखनऊ, 20 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जामंत्री एवं मथुरा के विधायक पं. श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार लखनऊ अपने कार्यालय से यूपीपीसीएल के अध्यक्ष को निर्देश दिए है कि बिजली के मीटर तेज चलने की शिकायतें पूरे प्रदेश में दिन व दिन बढ़ती जा रही है, जिन्हें तत्काल सुना जाएं और उनका मीटर चैक किया जाएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मीटरों के तेज चलने की शिकायतों की मॉनिटरिंग करें। मीटर तेज चलने/जम्प करने से संबंधित शिकायतें उपभोक्ता 1912 पर दर्ज करायें। क्योंकि उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है। प्रदेश के ऊर्जामंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि गांवों के लिए भी ऊर्जा विभाग विशेष अभियान चला रहा है। पूरे प्रदेश में जहां भी लाइन लॉस 15 प्रतिशत से कम होगा, ऐसे फीडरों को निर्बाध बिजली दी जाएगी। इन क्षेत्रों के उपभोक्ता वीआईपी होंगे। यहां न केवल ट्रांसफार्मरों की क्षमता 40 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी, साथ ही जर्जर तारों को भी अविलंब बदला जाएगा। बिजली कनेक्शन काटना कोई विकल्प नहीं है, डिस्कनेक्शन की बजाय अधिकारी बकायेदारों के दरवाजे पर नॉक करें। उपभोक्ता भी सस्ती बिजली के लिए समय से बिल का भुगतान सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कर्मचारियों को तीन महीने तक के बकायेदारों के घर डिस्कनेक्शन करने की बजाए डोर नॉक कर बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसदी और शहर में 30 फीसदी उपभोक्ताओं का बिल भुगतान न करना सस्ती व निर्बाध बिजली देने की राह में सबसे बड़ी बाधा है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in