बाराबंकी : प्राथमिक विद्यालय में भरे बाढ़ पानी के बीच ग्रमीणों ने फहराया तिरंगा
बाराबंकी : प्राथमिक विद्यालय में भरे बाढ़ पानी के बीच ग्रमीणों ने फहराया तिरंगा

बाराबंकी : प्राथमिक विद्यालय में भरे बाढ़ पानी के बीच ग्रमीणों ने फहराया तिरंगा

बाढ़ का पानी भी राष्ट्रभक्ति को नहीं डिगा सका बाराबंकी, 15 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रभक्ति किस तरह लोगों के अन्दर कूट-कूट कर भरी है, इसकी बानगी शनिवार को बाराबंकी में दिखाई दी। जहां बाढ़ का कहर भी राष्ट्रभक्ति को नहीं डिगा सका। बाढ़ के पानी से प्राथमिक विद्यालय लबालब भरा हुआ है और इसी वजह से कोई भी शिक्षक झंडा रोहण करने नहीं पहुंचा। ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने पानी में घूसकर विद्यालय परिसर में तिरंगा बड़ी शान से फहराया और राष्ट्रगान की मुखर ध्वनि ने साबित कर दिया कि देश प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं। तेलवारी गांव के निवासी जगपाल सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि यहां पर तैनात शिक्षक झंडारोहण को आये जरूर थे, मगर पानी देख कर वह भी हार मान गए तब वह लोग यहां आकर झंडारोहण किया है। इस स्कूल में रसोइये का काम करने वाले साहबदीन ने बताया कि पहली बार उन लोगों ने झंडारोहण किया है अन्यथा हमेशा यहां शिक्षक ही करते आये हैं। मगर आज जब शिक्षकों का साहस जवाब दे गया तो वह कुछ ग्रामीणों के साथ झंडारोहण के लिए आये है। रसोइए ने कहा कि भारत माता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने में उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। इसी तरह बाढ़ग्रस्त तहसील सिरौलीगौसपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में भी झंडारोहण किया गया। यह विद्यालय भी बाढ़ के पानी से लबालब है, लेकिन यहां भी देश के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा साफ दिखाई दी, यहां विधिवत रूप से अतिथि की उपस्थिति में प्रधानाचार्य ने झंडारोहण भी किया और मिष्ठान का वितरण भी किया। सनावा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेन्द्र कुमार ने बताया कि जब सैनिक विषम परिस्थितियों में अपना कर्तव्य का पालन करते है तो हम क्यों नहीं कर सकते। इसी कारण हमारा निश्चय था कि बाधा कितनी भी आये हमें झंडारोहण जरूर करना है और हमने किया भी। विद्यालय में अतिथि रूप में पधारे भाजपा नेता समरजीत ने बताया कि स्वाधीनता दिवस हमें अपने कर्तव्यों का तो बोध कराता ही है साथ ही गुलामी की बेड़ियों से कैसे आजादी मिली इसका भी बोध कराता है। इसलिए इसे एक पर्व के रूप में मनाना हमारी प्राथमिकता है चाहे कितनी भी बड़ी बाधा क्यों न हो हम इसे जरुर मनाएंगें। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in