बाराबंकी : पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री, दस लाख रुपये और भूमि दिए जाने की घोषणा की
बाराबंकी : पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री, दस लाख रुपये और भूमि दिए जाने की घोषणा की

बाराबंकी : पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री, दस लाख रुपये और भूमि दिए जाने की घोषणा की

बाराबंकी,16 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में शुक्रवार की रात को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। मंत्री ने रानी लक्ष्मी बाई सम्मान योजना के तहत दस लाख रुपये की राशि अविलम्ब खाते में देने की घोषणा के साथ जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वह जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजे ताकि इस भूमिहीन परिवार के जीविकोपार्जन के लिए भूमि की व्यवस्था की जा सकें। मंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि कोई भी दोषी बचने नहीं पायेगा। साथ ही मंत्री ने परिवार को हर संभव मदद देने वचन दिया है। पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख मुआवाजा इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेसी नेता और विधायक आरधना मिश्रा उनके आवास पहुंची। उन्होंने परिवार को ढांढस बधाते हुए कहा कि पुलिस अगर 48 घंटे में आरोपितों को नहीं पकड़ेगी तो कांग्रेस अपना आंदोलन शुरु कर देगी। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये और जीविकोपार्जन के लिए भूमि भी उपलब्ध कराये जाने की मांग योगी सरकार से की थी। उल्लेखनीय है कि बीती 14 अक्टूबर की रात को एक नाबालिग का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म के हत्या की बात पुष्टि हुई हैं। वहीं, पुलिस इस मामले में एक आरोपित को पकड़ा हैं। लेकिन परिजनों ने युवक को परिवार को व्यक्ति बताकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं। परिवार ने मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in