बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं ने निकाला कैंडिल मार्च
बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं ने निकाला कैंडिल मार्च

बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं ने निकाला कैंडिल मार्च

वाराणसी, 05 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता समाज सुधारक भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम अधिवक्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाला। कचहरी परिसर स्थित बनारस बार एसोसियेशन के सभागार में शाम पांच बजे जुटे अधिवक्ताओं ने अपने हाथों में बाबा साहेब की तस्वीर लेकर बाबा साहेब अमर रहे के गगनभेदी नारेबाजी के बीच सभागार से गोलघर चौराहा होते हुये अम्बेडकर पार्क तक जुलूस निकाला। यहां हुई संक्षिप्त सभा में वक्ताओं ने बाबा साहेब के कृतित्व को याद किया। कहा कि श्रेष्ठ चिन्तक, ओजस्वी लेखक तथा यशस्वी वक्ता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहेब गरीबों व दलितों के मसीहा थे। बाबा साहब का सपना था कि देश में समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व हो। मार्च का नेतृत्व बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय व सदर तहसील के महामंत्री राजु वाल्मिकि ने किया। इसमें अधिवक्ता सुर्य प्रकाश भारती, सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, गुलाब प्रसाद, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, स्मिता यादव,अशोक उपाध्याय, राजा आनन्द ज्योति सिंह, शशीकांत दुबे, मिथिलेश श्रीवास्तव, सुजीत पांडेय,आशीष सिंह, आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in