बाबरी प्रकरण पर कोर्ट का फैसला न्यायिक कम राजनीतिक ज्यादा: शाहनवाज आलम
बाबरी प्रकरण पर कोर्ट का फैसला न्यायिक कम राजनीतिक ज्यादा: शाहनवाज आलम

बाबरी प्रकरण पर कोर्ट का फैसला न्यायिक कम राजनीतिक ज्यादा: शाहनवाज आलम

लखनऊ, 30 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बाबरी विध्वंस मामले में बुधवार को आए सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को अफसोसजनक बताया है। उन्होंने कहा कि यह न्यायिक कम राजनीतिक फैसला ज्यादा है। बाबरी मस्जिद को गिराया जाना एक सुनियोजित घटना थी जिसकी तैयारी के लिए महीनों अभियान चलाया गया था और जिसके साक्ष्य भी लिब्राहन आयोग और अदालत में गवाहों ने पेश किये थे। शाहनवाज आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब बाबरी मस्जिद विध्वंस को कानून का भयावह उल्लंघन बता चुकी है तो फिर इस तरह का फैसला कितना हद तक न्यायिक है इसमे कुछ भी छिपा नहीं रह जाता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस तर्कविहीन निर्णय के खिलाफ राज्य और केंद्र सरकारें उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगी और बगैर पक्षपात या पूर्वाग्रह कानून और संविधान का अनुपालन करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय / रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in