बाबतपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल,लावारिस बैग की सूचना पर सुरक्षा कर्मी रहे चौकस
बाबतपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल,लावारिस बैग की सूचना पर सुरक्षा कर्मी रहे चौकस

बाबतपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल,लावारिस बैग की सूचना पर सुरक्षा कर्मी रहे चौकस

वाराणसी,15 दिसम्बर (हि.स.)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम मुख्य टर्मिनल भवन परिसर में अचानक सुरक्षा कर्मियों, डाग स्क्वायड और सीआईएसएफ जवानों को लाइफ जैकेट पहने देख यात्री और कर्मचारी बम की आशंका से सहम गये। कुछ देर सुरक्षा कर्मियों के साथ डाग स्क्वायड व बम डिस्पोजल यूनिट को एक बैग के साथ बालू से भरी बोरियों को रखते देख लोगों में उत्सुकता भी बढ़ती गई। छानबीन में पता चला कि बैग में कुछ भी विस्फोटक नही है। सारा कार्यक्रम मॉक ड्रिल का हिस्सा है तो लोगों ने राहत की सांस ली। सायंकाल अचानक सीआईएसएफ जवानों को एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में लावारिस बैग में विस्फोटक होने की सूचना मिली। सतर्क जवानों ने मौके पर रस्सी से घेराबंदी कर कंट्रोल रूम को सूचना दिया। इसके बाद डाग स्क्वायड तथा बम डिस्पोजल यूनिट भी वहां पहुंच गया। जवानों ने मौके पर लोगों का आवागमन रोक बालू से भरी बोरियों को रख रस्सी बांध कर बैरिकेडिंग कर दी। मौके पर सुरक्षा जैकेट पहने जवानों ने बैग की जांच पड़ताल की। मॉक ड्रिल के बाद एयरपोर्ट के सभागार में अफसरों ने मॉक ड्रिल की समीक्षा कर तैयारियों को परखा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in