बलिया : बैंक के बाद अब मुख्य कोषागार तक कोरोना की पहुंच, मचा हड़कंप
बलिया : बैंक के बाद अब मुख्य कोषागार तक कोरोना की पहुंच, मचा हड़कंप

बलिया : बैंक के बाद अब मुख्य कोषागार तक कोरोना की पहुंच, मचा हड़कंप

बलिया, 06 जुलाई (हि. स.)। जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। शहर के एसबीआई की मुख्य शाखा का कर्मचारी के बाद अब कोषागार का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। बैंक कर्मी व अन्य सरकारी महकमों के कर्मियों के एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप है। सोमवार को आयी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक तीन जिले में व 15 कोरोना मरीज दूसरे जिलों की लैब में टेस्टिंग के बाद पाजिटिव मिले हैं। जिले में जो तीन नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से एक मुख्य कोषागार का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रेजरी अफसर ममता सिंह ने कोषागार को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया। ताकि पूरे परिसर का सेनिटाइजेशन कराया जा सके। साथ ही कोषागार के कर्मियों का रैंडम आधार पर टेस्टिंग कराने का निर्णय लिया है। क्योंकि यह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उसी बैंक में कैश व चालान आदि जमा करने आना-जाना था। सरकारी महकमे में कोरोना के पांव पसारने से हड़कंप है। बता दें कि जिले में सात हजार से अधिक कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग हुई है। जिसमे 188 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें से 48 कोरोना मरीजों का इलाज एल 1 अस्पताल बसंतपुर में, 10 मरीजों का शांति हॉस्पिटल में चार का आजमगढ़ में और एक मरीज का उपचार दीनदयाल मेडिकल कालेज वाराणसी में चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in