बलिया कांड : दुर्जनपुर में पीड़ित परिवार से मिला सपा का आठ सदस्यीय दल, उच्चस्तरीय जांच की मांग की
बलिया कांड : दुर्जनपुर में पीड़ित परिवार से मिला सपा का आठ सदस्यीय दल, उच्चस्तरीय जांच की मांग की

बलिया कांड : दुर्जनपुर में पीड़ित परिवार से मिला सपा का आठ सदस्यीय दल, उच्चस्तरीय जांच की मांग की

बलिया, 17 अक्टूबर (हि. स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री दयाराम पाल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैरिया तहसील के दुर्जनपुर गांव में जाकर गोलीकांड में मारे गए जयप्रकाश पाल के पीड़ित परिवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि इस न्याय की लड़ाई में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। दल में शामिल नेताओं ने मृतक जयप्रकाश पाल की विधवा, बच्चों व परिजनों से वार्ता कर अखिलेश यादव के संदेशों से अवगत कराया। दल में शामिल पूर्व मंत्री दयाराम पाल ने कहा कि प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में एवं सत्ताधारी दल के दबाव में जो जघन्य अपराध निरीह जयप्रकाश पाल के साथ हुई है। पाल समाज ने यह निर्णय लिया है कि जिस तरह से हमारे भाइयों के घरों के अर्थियां निकल रही हैं, उसी तरह से इस सरकार की भी अर्थी निकालने में अगला कंधा पाल समाज के लोग ही लगाएंगे। दयाराम पाल ने कहा कि पाल समाज हमेशा से गांवों के अंदर सद्भभावना एवं शांति का प्रतीक रहा है हमारा समाज समाज में लड़ाई झगड़े से दूर रहा है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए नगद आर्थिक सहयोग व उनके दोनों बालिग बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाय। कहा कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है तथा आठ बच्चे एवं विधवा के रहने के लिए एक अदद घर भी नहीं है। ऐसे में उसे दो सरकारी आवास दिया जाए। मांग किया कि घटना की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाय। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाय। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व मंत्री नारद राय, अवधपाल, श्यामलाल पाल, जयप्रकाश अंचल, राजमंगल यादव, संग्राम सिंह यादव व सुशील कुमार पाण्डेय शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in