बलिया : कमिश्नर के सामने नाविक ने नाव का भुगतान न होने का उठाया मुद्दा
बलिया : कमिश्नर के सामने नाविक ने नाव का भुगतान न होने का उठाया मुद्दा

बलिया : कमिश्नर के सामने नाविक ने नाव का भुगतान न होने का उठाया मुद्दा

- बाढ़ पीड़ितों से मिले कमिश्नर, राहत व्यवस्था का किया सत्यापन - नाव का भुगतान नहीं होने की शिकायत पर एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश बलिया, 27 अगस्त(हि. स.)। आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरूवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान पिछली बार आयी बाढ़ में संचालित नावों का भुगतान न होने की शिकायत मिलने पर उन्होंने जांच का आदेश दिया। सबसे पहले उन्होंने घाघरा नदी के किनारे टीएस बंधे और चांदपुर में वायरलेस सिस्टम का निरीक्षण किया, फिर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कोलकला पकड़ी तर निवासी संजय बिंद ने शिकायत किया कि पिछली बार की बाढ़ में उसने नाव चलाया था, लेकिन लेखपाल ने धन नहीं देने की वजह से उनका नाम नहीं भेजा। इस पर मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य को निर्देश दिया कि इस मामले की जांच करें और सच्चाई से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई भी दोषी मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री किट और तिरपाल के वितरण आदि के बारे में भी ग्रामीणों से पूछ कर सत्यापन किया। मंडलायुक्त ने बकुलहा-संसार टोला तटबन्ध का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बंधे पर नई बस्ती के पास कुछ दिनों पहले जर्जर हुए टी-स्पर को भी देखा। उसके बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पानी जैसे ही नीचे जाता है, इस ठोकर को पूरी तरह दुरुस्त करा दिया जाए। सब कुछ देखने के बाद उन्होंने बताया कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है। कमिश्नर के भरोसा दिलाया कि जैसे ही घाघरा नदी का जलस्तर नीचे होगा, यहां सुरक्षा के लिए स्थाई समाधान का प्रयास करूंगा। उस दौरान एडीएम रामाश्रय, एसडीएम दुष्यंत कुमार, सीओ बांसडीह दीपचंद व प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in