बनवासी मुसहर समाज की किशोरियों में बांटी सेनेटरी पैड और सेनिटेशन किट
बनवासी मुसहर समाज की किशोरियों में बांटी सेनेटरी पैड और सेनिटेशन किट

बनवासी मुसहर समाज की किशोरियों में बांटी सेनेटरी पैड और सेनिटेशन किट

वाराणसी, 12 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संकट काल अनलॉक-4 में भी सामाजिक संस्थाए जरूरतमंदों की सहायता और उन तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है। शनिवार को लोक समिति और आशा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने चिरईगांव बरियासनपुर में बनवासी मुसहर समाज की किशोरियों में राहत सामग्री, मास्क, सेनेटरी पैड, सेनिटेशन किट, किताब कापी, पौष्टिक आहार, नोट बुक कापी, पेन, पेन्सिल और जूस वितरित किया। इस संबंध में समिति की निदेशक रंजू सिंह ने बताया कि संस्था के पहल पर गाँव की 40 वनवासी व अति वंचित समाज की लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़कर उनकी लगातार मदद की जा रही है। उन्होंने कोरोना महामारी में संकट के समय सहयोग करने वाले लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि कोरोना महामारी में गांव की गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों की मदद लगातार जारी है। महिलाओं और किशोरियों के लिये खास तैयार की गई इस राहत किट में पौष्टिक सामग्री के साथ मास्क, सेनेटाइजर किट,साबुन आदि को शामिल किया गया है। इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी में साफ सफाई और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने,मास्क देकर उसका निरन्तर इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in