बच्चों की शिक्षा के प्रति सरकार संकल्पित : ऊर्जा राज्यमंत्री
बच्चों की शिक्षा के प्रति सरकार संकल्पित : ऊर्जा राज्यमंत्री

बच्चों की शिक्षा के प्रति सरकार संकल्पित : ऊर्जा राज्यमंत्री

मीरजापुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने सोमवार को खोराडीह ग्राम पंचायत में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय व विद्यालय गेट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के साथ बच्चों को शिक्षित करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है। ऐसे में अभिभावक भी अपने बच्चों को शिक्षित करने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, किताब, बैग और लॉकडाउन के दौरान बच्चों को राशन भी दिया गया। वही परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प के तहत सम्पूर्ण विकास किया जा रहा है। इससे बच्चे स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर गांव, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए किसी को एक भी रुपया नहीं देने की जरूरत है। अगर कोई व्यक्ति या सरकारी कर्मचारी, अधिकारी लाभ दिलाने के एवज में सुविधा शुल्क की मांग करता है तो उसके खिलाफ शिकायत करें। जिससे कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर अखिलेश्वर सिंह प्रधान धनसीरिया, सहेंद्रर मौर्य, गुलाब मौर्य आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in