बच्चा जेल के रसोईया और स्वीपर सहित फिर मिले 37 कोरोना  संक्रमित, एक की मौत
बच्चा जेल के रसोईया और स्वीपर सहित फिर मिले 37 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

बच्चा जेल के रसोईया और स्वीपर सहित फिर मिले 37 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

मेरठ, 20 जुलाई (हि. स.)। कुछ दिनों की राहत के बाद जिले में एक बार फिर 37 कोरोना केस मिले। इससे मेरठ में कोरोना केस बढ़कर 1774 हो गए हैं। सोमवार को ही एक अन्य व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि सोमवार को संक्रमित मिले 37 मरीजों में तीन और सात साल की दो बच्चियों सहित 15 महिलाएं भी शामिल हैं। संक्रमित व्यक्तियों में बच्चा जेल में तैनात रसोईया और स्वीपर, केनरा बैंक की सूरजकुंड शाखा में तैनात ब्रांच मैनेजर, कई गृहणियां, छात्र, और अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं। इसी के साथ किठौर कस्बे के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत भी हो गई। फिलहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1774 हो गया है। इनमें से 1299 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 83 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले में कोरोना के 392 सक्रिय केस हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in