फ्रांस के राजदूत के गोरखनाथ मंदिर दर्शन से संबंधों में आएगी मजबूती, कई क्षेत्रों पर पड़ेगा सकरात्मक प्रभाव
फ्रांस के राजदूत के गोरखनाथ मंदिर दर्शन से संबंधों में आएगी मजबूती, कई क्षेत्रों पर पड़ेगा सकरात्मक प्रभाव

फ्रांस के राजदूत के गोरखनाथ मंदिर दर्शन से संबंधों में आएगी मजबूती, कई क्षेत्रों पर पड़ेगा सकरात्मक प्रभाव

गोरखपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन बुधवार रात गोरखपुर पहुंचेंगे। वह गुरूवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करंगे। गोरखनाथ मंदिर भारत वर्ष के नाथ सम्प्रदाय के मठों में प्रमुख है। हिन्दू धर्म, दर्शन, अध्यात्म और साधना के अंतर्गत विभिन्न संप्रदायों और मत-मतांतरों में 'नाथ संप्रदाय' प्रमुख स्थान है। संपूर्ण देश में फैले नाथ संप्रदाय के विभिन्न मंदिरों तथा मठों की देख रेख यहीं से होती है। ऐसे में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन का गुरूवार को गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भारत और फ्रांस दोनों देशों की संस्कृति, परम्पराओं और सम्बन्धों को और मजबूत करेगा। फ्रांस के राजदूत बुधवार रात गोरखपुर पहुंचेंगे और अगले दिन यानी गुरूवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे। दो घंटे तक वह नाथ संप्रदाय के इस पीठ में रहेंगे। दर्शन के बाद वह सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रशासन ने उनके आगमन की पूरी तैयारी कर ली है। इनके आगमन से पर्यावरण, डेयरी, कृषि, एग्रो प्रोसेसिंग, औद्यानिक विकास, पशुधन विकास, बायोफ्यूल जैसे कृषि और उससे जुड़े उद्योगों, खाद्य प्रसंस्करण और ढांचागत सुविधाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in