फतेहपुर : जिले में बहाल हुई मेडिकोलीगल व्यवस्था, गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने जताई खुशी
फतेहपुर : जिले में बहाल हुई मेडिकोलीगल व्यवस्था, गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने जताई खुशी

फतेहपुर : जिले में बहाल हुई मेडिकोलीगल व्यवस्था, गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने जताई खुशी

-28 माह तक ठप पड़ी रही मेडिकोलीगल सुविधा -जनपदवासियों को स्वास्थ्य व जिला प्रशासन का जताया आभार - कौशांबी के दो रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर राजेश कुमार व डॉक्टर अंकित चित्रांश को फतेहपुर जिला अस्पताल से किया गया सम्बद्ध - दोनों डॉक्टर तीन-तीन दिन जिला अस्पताल में करेंगे काम फतेहपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में मेडिकोलीगल समस्या का निवारण की जानकारी होने पर गुरूवार को गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने खुशी व्यक्त की। बता दें कि, जिला अस्पताल में पिछले 28 माह से किसी भी रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर की तैनाती न होने से मेडिकोलीगल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण घायल मरीजों व मेडिकोलीगल कराने वालों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। गंभीर चोट की अधिकृत रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु लोगों को 100 किलोमीटर दूर कौशांबी जनपद मुख्यालय जाना पड़ता था और इसके लिए उन्हें स्वयं से ही वाहन किराया देना पड़ता था। घायलों को कौशांबी पहुँचाने की कोई सरकारी तौर पर सुविधा उपलब्ध नहीं थी। गरीब पीड़ित पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था और इन सभी समस्याओं का मुख्य कारण जिला अस्पताल में कोई भी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर का न होना था। पूर्व में तैनात रेडियोलॉजिस्ट मनुगोपाल को भ्रष्टाचार के कारण निलंबित करके जिला अस्पताल से हटाकर मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया था तब से 28 माह बाद भी रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली रहने से लोगों को अत्यधिक दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था। मेडिकोलीगल समस्या के निवारण हेतु गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने विगत 05 अक्टूबर को जिला अस्पताल में पहुँच कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर आवाज बुलंद की थी। रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की तैनाती कराये जाने हेतु पंद्रह दिनों का अल्टीमेटम देते हुए शासन-प्रशासन से पुरजोर मांग की थी अन्यथा की स्थिति में पंद्रह दिन बाद 21 अक्टूबर को जीटी रोड जाम कर धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रयागराज मंडल मोहन श्रीवास्तव ने दो रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर राजेश कुमार व डॉक्टर अंकित चित्रांश को जिला अस्पताल फतेहपुर से सम्बद्ध किया है। जिले में मेडिकोलीगल की सुविधा बहाल कर दी गई है। जिले मे स्थाई तैनाती होने तक दोनों डॉक्टर तीन-तीन दिन जिला अस्पताल में काम देखेंगे। अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा कि मेडिकोलीगल व्यवस्था बहाल होने से जनमानस में अत्यंत खुशी का माहौल है क्योंकि मेडिकोलीगल हेतु अब उन्हें 100 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। जनमानस के साथ साथ हम व हमारा सम्पूर्ण संगठन शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, प्रेस, मीडिया बंधु के सहयोग का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है। इस दौरान सरला सिंह, सुनीता देवी, सुमन, राजरानी, आमना, प्रीती आदि महिलायें मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in