फतेहपुर के बहरौली गांव में संक्रामक बीमारी से महिला समेत दो लोगों की मौत
फतेहपुर के बहरौली गांव में संक्रामक बीमारी से महिला समेत दो लोगों की मौत

फतेहपुर के बहरौली गांव में संक्रामक बीमारी से महिला समेत दो लोगों की मौत

-गांव में 24 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती फतेहपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। मलवां विकासखंड के एक गांव में फैली संक्रामक बीमारी की वजह से शनिवार को एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। गांव में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी गांव में बीमार पड़े हैं। कुछ लोग निजी और सरकारी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं। मलवां ब्लॉक क्षेत्र के गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले बहरौली गांव में संक्रामक बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही। इसी के चलते शनिवार को गांव में 62 वर्षीय शिवपाल सिंह परिहार और 60 वर्षीय जय रानी देवी की शनिवार को मौत हो गयी। इससे एक दिन पहले गांव में गुड़िया देवी, रामरति यादव और अन्य दो लोगों की मौत हो चुकी है। गांव में अब तक कुल छह लोगों की संक्रामण बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। गांव में अभी भी तमाम लोग बीमार पड़े हुए हैं। लगातार मौतों के कारण गांव में दहशत का माहौल बना है। हालांकि गांव में फैली संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कई बार गांव पहुंच कर कैंप लगाकर मरीजों का चेकअप और दवाएं दी है। यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात में गांव की सफाई नहीं होने से फैली गंदगी के चलते यह संक्रमण फैला है। इसको लेकर तहसील प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन उनकी ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसकी वजह से गांव संक्रामण बीमारी फैली और उसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गवा रहे हैं। गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अरुण त्रिवेदी का कहना है कि संक्रामक बीमारी का सबसे बड़ा कारण गंदगी है। लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव जा रही है। मरीजों को देखकर उनको दवा दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in