प्लाज्मा डोनर अब पी पाएंगे कॉफी विद कलेक्टर, प्लाज्मा डोनेट करने वालों के घर पर आंएगे ब्लड बैंक वाले
प्लाज्मा डोनर अब पी पाएंगे कॉफी विद कलेक्टर, प्लाज्मा डोनेट करने वालों के घर पर आंएगे ब्लड बैंक वाले

प्लाज्मा डोनर अब पी पाएंगे कॉफी विद कलेक्टर, प्लाज्मा डोनेट करने वालों के घर पर आंएगे ब्लड बैंक वाले

नोएडा, 24 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना को हराने और प्लाज्मा डोनर की हौसला अफजाई के लिए जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने अनोखी पहल की शुरुआत की है। प्लाज्मा डोनर अब कलेक्टर के साथ कॉफी पी पाएंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार से सूरजपुर स्थित कलेक्टर सभागार से की गई है। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा उपलब्ध हो सके और प्लाज्मा डोनेट करने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए उसके लिए गुरुवार से कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इससे कोरोना से संक्रमित जो व्यक्ति ठीक होकर कोरोना योद्धा बने हैं, वह प्लाज्मा डोनेट करने के लिए स्वेच्छा से आगे आ सकेंगे। कॉफी विद कलेक्टर के पहले दिन कलेक्ट्रेट के सभागार में 6 प्लाज्मा डोनरों के साथ हम लोगों ने कॉफी ग्रहण किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला के ऐसे कोरोना योद्धा जो संक्रमित होने के उपरांत ठीक हो चुके हैं, उन्हें कोरोना डोनर से प्रेरणा लेकर आगे आकर अपना प्लाज्मा स्वेच्छा से डोनेट करना चाहिए। ताकि उनके प्लाज्मा से अन्य संक्रमित व्यक्तियों को सुरक्षित किया जा सके। जिला अधिकारी ने बताया कि एक कोरोना योद्धा के प्लाज्मा से दो संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्लाज्मा डोनर को यदि स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं, तो उन्हें हॉस्पिटल नहीं आना पड़ेगा। ऐसे कोरोना योद्धा जिम्स के ब्लड बैंक के मोबाइल नंबर 730 748 823 9 पर फोन कर सकते हैं। जिम्स की ब्लड बैंक की टीम उनके घर पर पहुंचकर उनकी सुविधा के अनुसार उनका प्लाज्मा प्राप्त करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in