प्रॉपर्टी विवाद में गोरखपुर में तड़तड़ाई गोलियां, दो गुटों के संघर्ष में एक घायल
प्रॉपर्टी विवाद में गोरखपुर में तड़तड़ाई गोलियां, दो गुटों के संघर्ष में एक घायल

प्रॉपर्टी विवाद में गोरखपुर में तड़तड़ाई गोलियां, दो गुटों के संघर्ष में एक घायल

गोरखपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। सोमवार को गोरखपुर में दो गुट आमने-सामने आ गए। मोहद्दीपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक बुरी तरह घायल है। वह अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है दोनों गुट प्रापर्टी के विवाद को लेकर आपस में भिड़े थे। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से शहर में दहशत है। घायल लड़के का नाम जितेंद्र यादव पुत्र श्याम नारायण यादव बताया जा रहा। वह शहर के भगत चौराहा क्षेत्र का रहने वाला है। डॉक्टरों के मुताबिक उसे दो गोलियां लगी हैं, जिसमें एक पेट में और दूसरी हाथ में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दो गुटों के बीच बवाल सिंघड़िया से शुरू हुआ। दोनों गुटों के बीच यहां सात राउंड गोलियां चलने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इससे पहले उनके बीच जमकर मारपीट भी हुई। मारपीट के बाद दोनों गुट मोहद्दीपुर में आमने-सामने आ गए। यहाँ सरेआम फायरिंग शुरू हो गई। मोहद्दीपुर में तीन राउंड गोलियां चलीं। मौके पर पहुंची पुलिस को एक बाइक बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। कुशीनगर में तैनात दरोगा के नाम पंजीकृत है बाइक यह बाइक कुशीनगर में तैनात एक दारोगा के नाम से आरटीओ में पंजीकृत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच इस एंगल से भी करने का मन बना लिया है। सभी यह जानना चाहते हैं कि दरोगा के नाम दर्ज यह बाइक इनके पास कैसे पहुंची। कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहद्दीपुर में हुई फायरिंग के दौरान दोनों गुटों मर तकरीबन छह राउंड गोलियां चलीं। इसी दौरान जितेन्द्र यादव को गोली लगी और वह घायल हो गया। फिर, उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश शुरू कर दी है। रविवार को हुआ था शिक्षिका व बेटी पर हमला गौरतलब है कि रविवार को शहर के बशारतपुर क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूटी से जा रही एक शिक्षिका और उनकी बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं थीं। उस वारदात में शिक्षिका की मौत हो गई है, जबकि बेटी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in