प्राथमिक शिक्षक संघ ने माँगो को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन
प्राथमिक शिक्षक संघ ने माँगो को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ ने माँगो को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

औरैया, 11 सितंबर (हि. स.)। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसपी सिंह से मिलकर शिक्षक समस्याओं के संबंध में वार्ता की व मांगो से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में संविलियन विद्यालयों में चार्ज के संबंध में जो भी विसंगतियां हो गई हैं। उनको प्रत्यावेदन लेकर शीघ्र हल करने और विद्यालयों के संचालन के लिए उचित मार्गदर्शन के लिये एक पत्र द्वारा पूर्ण नियमावली से अध्यापकों को अवगत कराया जाए। दिव्यांग शिक्षकों के एरियर का भुगतान किया जाए। कार्यालयों में जिस प्रकार से 50 परसेंट स्टाफ को बुलाने का आदेश है ऐसा विद्यालयों में भी लागू किया जाए। विद्यालय का संचालन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही किया जाए। प्रोन्नति वेतनमान से संबंधित पत्रावलियो का निस्तारण शीघ्र किया जाए ,क्योंकि कई वर्षों से प्रोन्नति वेतनमान स्वीकृत नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्र ही स्वीकृत किए जाये व अवशेष चयन वेतनमान की पत्रावली शीघ्र स्वीकृत की जाए। वह दिव्यांग शिक्षक जिन्होंने मंडलीय या प्रदेश मेडिकल बोर्ड से जांच करवा ली है, उन्हें जांच करवाने के लिए बाध्य न किया जाए। बीएसए ने समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री अरविंद राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक भास्कर, जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिला संगठन मंत्री हरनारायण सिंह व भाग्यनगर ब्लॉक के संयुक्त मंत्री राजा भाई यादव मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in