प्रशंसकों ने दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाया, खिलाया मछलियों को चारा
प्रशंसकों ने दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाया, खिलाया मछलियों को चारा

प्रशंसकों ने दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाया, खिलाया मछलियों को चारा

वाराणसी, 11 दिसम्बर (हि.स.)। बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार का 98वां जन्मदिन शुक्रवार को प्रशंसकों ने उत्साह से मनाया। पितरकुंडा तालाब पर डर्बीशायर क्लब के बैनर तले जुटे युवाओं ने अभिनय सम्राट के स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए मछलियों को चारा खिलाकर दुआख्वानी भी की। क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने कहा कि आज भी लोग कालजयी फिल्म मुगले आजम में दिलीप कुमार के यादगार अभिनय को नहीं भूल पाए हैं। इस फिल्म के बाद तो उन्हें बॉलीवुड का अभिनय सम्राट ही कहा जाने लगा। दिलीप कुमार ने पैगाम, नया दौर, राम और श्याम, गंगा जमुना, आदमी, गोपी, बैराग, क्रांति, विधाता, शक्ति, सौदागर, कर्मा जैसी फिल्मों से अभिनय को उंचाइ र्दी। इन फिल्मों से उन्हें अभिनय का संस्थान बना दिया। कई प्रतिष्ठा परक अवार्ड उन्हें दिया गया। बिग बी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने भी दिलीप साहब को अपना आदर्श माना। अन्य वक्ताओं ने कहा कि 11 दिसम्बर 1922 को पेशावर अब पाकिस्तान में जन्में युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार अपनी माता-पिता की 13 संतानों में तीसरी संतान थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे और देवलाली से हासिल की। वर्ष 1944 में प्रदर्शित फिल्म ज्वारभाटा से बतौर अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने सिने करियर की शुरूआत की। वर्ष 1948 में प्रदर्शित फिल्म मेला की सफलता के बाद दिलीप कुमार बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बनाने में सफल हो गये। जन्मदिन मनाने वालों में प्रमोद वर्मा, राजू खां, विक्की यादव, चिंतित बनारसी आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in