प्रयागराज मंडल में लगी आधुनिक ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली
प्रयागराज मंडल में लगी आधुनिक ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

प्रयागराज मंडल में लगी आधुनिक ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

प्रयागराज, 09 जुलाई (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा सिग्नलिंग के आधुनिकीकरण के अंतर्गत गाजियाबाद से कानपुर तक ऑटोमैटिक सेक्शन है। कानपुर से प्रयागराज के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कानपुर से प्रेमपुर स्टेशन तक ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया। जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अनुसार गुरुवार को 5.94 रूट किमी पर सरसौल-प्रेमपुर सेक्शन जो पहले पूर्ण ब्लाक पद्धति पर कार्यरत था स्वचालित ब्लॉक पद्धति के अंतर्गत आटो सेक्शन कमीशनिंग किया गया, इस कार्य के अंतर्गत 20 आधुनिक ट्रैक सर्किट एएफटीसी लगायी गयी है। जिसमें ग्लूड ज्वाइंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। पांच नए ऑटो सिग्नल लगाए गए हैं। जिससे एक ही समय पर सेक्शन में एक से ज्यादा गाड़ियों को अप तथा डाउन दोनों दिशाओं में एक साथ चलाया जा सकता है। पूर्ण ब्लॉक पद्धति के अंतर्गत एक ब्लॉक सेक्शन में एक समय में केवल एक गाड़ी रह सकती है जबकि औटोमैटिक सिग्नलिंग सेक्शन में एक समय में कई गाड़ियां हो सकती है। इसके अतिरिक्त ट्रेन परिचालन को और अधिक संरक्षित करने हेतु चुनार-चोपन सेक्शन में टोकन पद्धति समाप्त कर टोकन लेस बनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सिग्नलिंग उपकरणों को आधुनिक बनाया जा रहा है। प्रयागराज मंडल के अंतर्गत अगोरी खास से चुनार सेक्शन के अंतर्गत अगोरी खास से सोनभद्र तक टोकन लेस कर दिया गया है। आज गुरुवार को सोनभद्र-चुर्क स्टेशन के बीच नील्स बॉल टोकन इंस्ट्रूमेंट को हटाकर, टोकन रहित डैडो टाइप सिंगल लाइन ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट की कमीशनिंग किया गया। इसके पूर्ण होने से लोको पायलट द्वारा दोनों स्टेशनों के मध्य टोकन एक्सचेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in