प्रयागराज: बाहुबली दिलीप मिश्रा का अवैध मार्केट जमींदोज
प्रयागराज: बाहुबली दिलीप मिश्रा का अवैध मार्केट जमींदोज

प्रयागराज: बाहुबली दिलीप मिश्रा का अवैध मार्केट जमींदोज

प्रयागराज, 23 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में बाहुबली चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी में बने दिलीप मिश्रा के अवैध मार्केट को सरकारी जेसीबी मशीनों से जमींदोज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि महुआरी में करीब 350 वर्ग गज में दिलीप मिश्रा ने अवैध रूप से कमर्शियल मार्केट बना रखा था। जिसमें नीचे दुकानें थी और ऊपर लगभग तीस कमरे का हास्टल चल रहा था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक इस बिल्डिंग का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। जिसके चलते पीडीए ने पूर्व में ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था। पीडीए की ओर से चार जेसीबी मशीनों के जरिए अवैध मार्केट को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई। दिलीप मिश्रा की इस सम्पत्ति को पहले ही प्रशासन ने कुर्क कर लिया था। इससे पहले भी यूनाइटेड इंजीनियर कॉलेज के सामने आठ सौ वर्ग गज में बनी विजय मिश्रा की एक अवैध तीन मंजिला मार्केट और हास्टल तोड़ा गया था। दिलीप मिश्रा इन दिनों फतेहगढ़ जेल में बंद है। दिलीप मिश्रा के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में 45 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दिलीप मिश्रा बाहुबली विजय मिश्रा का करीबी रिश्तेदार होने के साथ ही साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 12 जुलाई, 2010 को रिमोट बम से हुए हमले का मुख्य आरोपी है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in