प्रयागराज की तर्ज पर होगा वृंदावन में मिनी कुंभ का आयोजन : श्रीकांत शर्मा
प्रयागराज की तर्ज पर होगा वृंदावन में मिनी कुंभ का आयोजन : श्रीकांत शर्मा

प्रयागराज की तर्ज पर होगा वृंदावन में मिनी कुंभ का आयोजन : श्रीकांत शर्मा

मथुरा, 22 नवम्बर (हि.स.)। बंसत पंचमी के दिन 16 फरवरी से लगने वाले वृंदावन मिनी कुंभ की तैयारियों को लेकर संत समाज में आक्रोश पनप रहा था जिसे शनिवार देर सायं प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित कृष्णकृपा धाम में आयोजित बैठक में संतों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि चाहे वह हरिद्वार कुंभ हो या वृंदावन मिनी कुंभ दोनों का आयोजन प्रयागराज कुंभ की भांति आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मथुरा दौरे पर शनिवार वृंदावन पहुंचे प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने जहां साइकिल चलाकर लोगों की समस्याएं सुनीं तथा बांकेबिहारी तथा राधाबल्लभ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने शनिवार देर सायं वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित कृष्णकृपा धाम में संतों के आक्रोश को शांत किया। बैठक में संतों ने तैयारियों में तेजी लाने की मांग की। कोरोना जैसी बीमारी को लेकर संतों ने कहा कि कुंभ पर कोरोना का कोई प्रभाव नजर नहीं आएगा। बैठक में संतों के समक्ष ऊर्जामंत्री ने कहा कि वृंदावन का कुंभ हरिद्वार, प्रयागराज की तर्ज पर ही आयोजित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in