प्रयागराज उमरे में स्वचालित घोषणा एवं विजिबल अलार्म का इनोवेशन
प्रयागराज उमरे में स्वचालित घोषणा एवं विजिबल अलार्म का इनोवेशन

प्रयागराज उमरे में स्वचालित घोषणा एवं विजिबल अलार्म का इनोवेशन

विकसित डाटा लागर से अलार्म पूरे देश में बजेगा प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 11 जोनल रेलवे से कुल 248 इनोवेशन की प्रविष्टियां रेलवे बोर्ड को प्राप्त हुई थीं। जिनमें से 15 अच्छे कार्य की पहचान की गई है। इन प्रविष्टियों में एक प्रयागराज मण्डल के सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग द्वारा विकसित डाटा लागर अलार्म भी है। जो नियंत्रण कक्ष प्रयागराज में स्वचालित घोषणा एवं विजिबल अलार्म का इनोवेशन किया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि विगत वर्ष रिले और आईपीएस बैटरी की चोरी का मामला सामने आया था, जिसमे रेलवे को संपत्ति और समय की क्षति हुई थी। इस तरह चोरी के मामलों की जांच और रोकथाम के लिए, रिले-आईपीएस कमरे में स्वचालित अलार्म सिस्टम शुरू किया गया है। यह न केवल उपद्रवियों को घबराहट देगा, बल्कि आरपीएफ स्टाफ, ट्रैकमैन और अन्य फील्ड कर्मचारियों को भी सतर्क करेगा। यह अलार्म डाटा लागर नियंत्रण केंद्र प्रयागराज से भी जुड़ा है। जहां एक ऑडियो अलार्म पलक झपकते संदेश के साथ चलेगा। यह रिले रूम की निगरानी में सुधार करेगा। समय की पाबंदी में सुधार के लिए आईपीएस की विफलता और ईआई प्रणाली की विफलता को भी इस प्रणाली के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि रिमोट सिग्नलिंग इंस्टॉलेशन से रेलवे संपत्ति की चोरी से यूपी और डीएन सिग्नलिंग सिस्टम के काम करने में विफलता होती है। इससे रनिंग ट्रेन के समय भारी हानि होती है। ऐसी संभावनाओं को समाप्त करने के लिए एसएंडटी विभाग ने डेटा लॉगर कंट्रोल कक्ष प्रयागराज में स्वचालित घोषणा प्रणाली शुरू की है। जैसे ही रिले रूम खुलता है, मैसेज के साथ एक ऑडियो अलार्म पलक झपकते ही बजने लगता है। यह अलार्म डेटा लॉगर कंट्रोल सेंटर में ड्यूटी स्टाफ द्वारा स्वीकार किया जाता है और एसएंडटी अनुभागीय नियंत्रण द्वारा सत्यापित होता है। यह अलार्म अनुभागीय कर्मचारियों को सचेत करता है और संभावित चोरी के मामलों की जांच और रोकथाम करता है। यह नवीन तकनीक प्रयागराज मंडल के सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग कर्मचारियों द्वारा विकसित किया गया है, जिसे पूरे देश में सराहा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in