प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में हमीरपुर प्रदेश में तीसरे पायदान पर, एलडीएम सम्मानित
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में हमीरपुर प्रदेश में तीसरे पायदान पर, एलडीएम सम्मानित

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में हमीरपुर प्रदेश में तीसरे पायदान पर, एलडीएम सम्मानित

-सरकार समर्थित योजनाओं में भी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि पर राज्य स्तर पर निकायों के दो ई.ओ.सम्मानित हमीरपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वनिघि योजना में हमीरपुर के प्रदेश में तीसरे पायदान पर है। जनपद में योजना के सफल क्रियान्वयन पर गुरुवार को यहां जिलाधिकारी अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक (एलडीएम) को प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया है। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जनपद हमीरपुर में सफल क्रियान्वयन के लिए अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक रणवीर सिंह राजपूत द्वारा जनपद में कार्यरत सभी बैंकों एवं उनकी शाखाओं के बीच समन्वय स्थापित करते हुए इस योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की गई। इस योगदान से न सिर्फ केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया बल्कि जनपद के पथ विक्रेताओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक संबल संभव हो सका। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत अच्छा कार्य करने के लिए जनपद की नगर पंचायत कुरारा एवं सरीला को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया। अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक रणवीर सिंह राजपूत के प्रयत्नों से ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में जनपद हमीरपुर लक्ष्य का 107 प्रतिशत प्राप्त करते हुए प्रदेश में जनपद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार योजना में लक्ष्य से अधिक तथा ओडीओपी में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने ,माटी कला योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने, मुख्यमंत्री ग्राम रोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त करने तथा इनके कारण जनपद को प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंक मिलने पर जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक रणवीर सिंह राजपूत के इस अथक एवं कर्मठ प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह इसी तरह निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए शासकीय योजनाओं को समय से पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in