प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

शामली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद का प्रसारण किया गया। कलक्ट्रेट सभागार और नगर पालिका परिषद में मंगलवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के वर्चुअल संवाद का प्रसारण किया गया। जिलाधिकारी जसमीत कौर और सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने इसका लाइव प्रसारण देखा। डीएम और विधायक ने शामली जनपद के 20 लाभार्थियों को योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए। विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता कर रही है। योजना के लाभार्थी इसके बारे में आसपास के लोगों को भी जानकारी दे और उनके भी आवेदन कराएं। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में जनपद शामली को 1691 लाभार्थियों को ऋण वितरण के लक्ष्य के सापेक्ष 1895 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है। जनपद के समस्त पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना वर्ष 2022 तक संचालित है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियांे को प्रेरित किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, परियोजना अधिकारी प्रदीप कांत, अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मोनू सैनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in