प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एएमयू के शताब्दी वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एएमयू के शताब्दी वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एएमयू के शताब्दी वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल

- एएमयू में शताब्दी समारोह को लेकर प्रधानमंत्री के लगाए गए बैनर - कैंपस के साथ ही बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद अलीगढ़, 21 दिसम्बर (हि.स.)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में इस वर्ष 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्षगांठ समारोह आयोजित हो रहा है। 22 दिसम्बर को सुबह 10 बजे वर्चुअल रैली होगी। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में तैयारियां चल रही है। प्रशासनिक ब्लॉक में स्क्रीन लगाकर तैयारी की जा रही है और मंगलवार सुबह 10:00 बजे यह आयोजन शुरू होगा। तो वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी तैनात कर दी गई है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे परिसर में शताब्दी समारोह ओर मोदी के बैनर लगाए गए हैं। होर्डिंग में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का भी फोटो लगाया है। वहीं, कुछ छात्र नेताओं ने नरेंद्र मोदी की अलीगढ़ कार्यक्रम में भागीदारी का विरोध किया था। प्रधानमंत्री मोदी एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे एएमयू के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। साथ ही वह एक डाक टिकट का भी विमोचन करेंगे। एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के अलावा कई शिक्षक वर्ग भी प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं। जिसके चलते कैंपस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि यह शताब्दी समारोह को हम सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह हमारी रिवायत रही है कि हम स्टेट ऑफ हेड या कंट्री ऑफ हेड या जो ग्लोबल लीडर है, उनको बुलाते हैं। हमारी खुशियों में शामिल होते हैं। यह तो एएमयू का सौ साला जश्न है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तशरीफ़ फरमा रहे हैं। साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअल मीट के थ्रू होगा, जो मंगलवार सुबह 10:00 बजे शुरु होगा। इसके लिए हमने लिंक शेयर किए हैं। एक लिंक पीएमओ ऑफिस ने शेयर किया है और दूसरा लिंक हमारी तरफ से है। जो हमारी वेबसाइट "एएमयू.एसी.इन" पर उपलब्ध होगा। पूरी यूनिवर्सिटी सजी हुई है, यह एक बहुत बड़े जश्न का दिन है। बहुत ही बड़ी बात है कि प्राइम मिनिस्टर व शिक्षा मंत्री हमारी खुशियों में शामिल हो रहे हैं। हम उनके शुक्रगुजार हैं। पूरी यूनिवर्सिटी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग से पटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव प्रताप/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in