प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी पहुंचे बागपत
प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी पहुंचे बागपत

प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी पहुंचे बागपत

बागपत, 31 अगस्त (हि.स.)। जनपद के खेकड़ा क्षेत्र के बालाजी धाम डूंडाहेड़ा पर सोमवार को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। स्वागत में मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाई व प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी का बाला जी धाम डूंडाहेड़ा पर स्वागत किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सेलू जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा के साथ बहुत कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गांव गरीब, बेसहाराओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ गरीब व बेसहारा लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए इसका प्रचार व प्रसार व्यापक स्तर पर होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिले, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली। जनधन योजना से बैंकों में गरीबों के खाते खुले, मानधन योजना से किसानों को फसल बोने के लिए धन मिला, कौशल विकास योजना से युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया गया, आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त उपचार मिला। इसके साथ ही अन्य बहुत सी योजनाए हैं जिससे गरीब, किसान, मजूदर लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार की इन योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचे इसके लिए व्यापक स्तर पर इनका प्रचार प्रसार बहुत जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह प्रचार प्रसार कर योजनाओ की जानकारी जन जन तक पहुँचाएं। इस अवसर पर अमित हुड्डा, पवन हुड्डा, राहुल, रवि कुमार, नीरज कुमार, शोकेन्द्र खोखर आदि सहित बड़ी संख्या में कार्येकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in