प्रदेश सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए संकल्पित : ऊर्जा राज्यमंत्री
प्रदेश सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए संकल्पित : ऊर्जा राज्यमंत्री

प्रदेश सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए संकल्पित : ऊर्जा राज्यमंत्री

मीरजापुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए संकल्पित है और शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना शिक्षकों का दायित्व है। कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था वर्चुअल कर दी गई है। इससे बच्चों का पठन-पाठन नियमित चल रहा है। उक्त विचार ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्तरा राजा में शुक्रवार को व्यक्त किया। राज्यमंत्री अचानक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्तरा पहुंचे। विद्यालय का निरीक्षण के उपरांत शिक्षकों से मिले। उनके आने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों से उन्होंने संवाद के दौरान कहा कि शिक्षा अमूल्य निधि है और बच्चों का भविष्य संवारने का काम केवल शिक्षक ही कर सकते हैं। संसार में शिक्षकों की भूमिका अद्वितीय और अमूल्य है। अपना दल के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पटेल ने ऊर्जा राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में वर्चुअल शिक्षा प्राथमिक स्तर पर जो संचालित की गई है उसका लाभ और अनुभव बच्चों को नए तरीके से मिल रहा है। इस मौके पर ग्रामीण सिंह, लल्लन पांडेय, रवि शंकर पांडेय, लक्ष्मी कांत पांडेय आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in