प्रदेश में जो विकास की गंगा बही, वह रूके नहीं : दिनेश शर्मा
प्रदेश में जो विकास की गंगा बही, वह रूके नहीं : दिनेश शर्मा

प्रदेश में जो विकास की गंगा बही, वह रूके नहीं : दिनेश शर्मा

देवरिया, 29 अक्टूबर (हि.स)। देवरिया के लोगों का आशीर्वाद हमेशा से पार्टी को मिलता रहा है और इस बार भी आशीर्वाद देकर देवरिया में कमल खिला दीजिए जिससे विकास कि जो धारा क्रियान्वित है, वह रूके नहीं। यह बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को उपचुनाव के चुनावी सभा को चीनी मिल ग्राउंड में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार हर वर्ग वह समुदाय की सरकार है। जहां सब को सम्मान देकर विकास की बात की जाती है। केंद्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी के नेतृत्व की सरकार ने देश व प्रदेश में विकास की गंगा बहा दिया है। जो गांव कभी अंधेरे में डूबे हुए थे, वहां घर घर फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास व गैस कनेक्शन, किसान सम्मान योजना सहित महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए घर-घर शौचालय दिया। और यही सबका साथ और सबका विकास की बात करती है। अन्य पार्टियों में गुंडागर्दी परिवारवाद के अलावा अन्य कोई बात ही नहीं की जाती। देवरिया में बीजेपी के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछा है। और आगे योजना बनकर तैयार है जिस पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है। देवरिया में पासपोर्ट ऑफिस गौरी बाजार ओवर ब्रिज आज का निर्माण भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ। गोरखपुर एम्स, देवरिया मेडिकल कॉलेज का निर्माण जो तीव्र गति से हो रहा है, बीजेपी सरकार की ही देन हैं। जिसका लाभ आप सभी को मिल रहा है और आगे भी मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसानो को कभी खाद, बीज के लिए लाइनों में होते थे। आज भरपूर मात्रा में खाद बीज उन्हें मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी बीजेपी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, जिससे नकल विहीन परीक्षा संपादित हो रही हैं हमारी सरकार ने अभी तक 3.30 लाख लोगों को रोजगार दिया है। और रोजगार देने के लिए प्रत्येक विभागों से विज्ञप्ति जारी हो रही है। जिसके तहत और भर्तियां की जाएंगी। जिस प्रकार धारा 370 को खत्म करने में हमें चंद समय लगा उसी प्रकार हमारे सामने सबसे बड़ी जो समस्या बेरोजगारी की है। उसे क्षण मात्र में दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए आपका सहयोग आवश्यक है। इसलिए देवरिया में इस बार सत्यप्रकाश त्रिपाठी जो शिक्षक वह ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनायें ताकि जो विकास की गति हैं वह धीमी न पड़े। क्योंकि देवरिया का यह उपचुनाव आने वाले 2022 के चुनाव की रूपरेखा तय करेगा। सभा को रविंद्र कुशवाहा, गिरजेश मणि, संजय निषाद, जयप्रकाश निषाद, राधेश्याम सिंह सैंथवार, दर्जा प्राप्त मंत्री दारा सिंह चौहान, वन मंत्री जितेंद्र प्रताप राव, सूर्य प्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in