प्रदेश की जिला पंचायतें अपनी संपत्तियों को लेकर अपनाएंगी प्रोफेशनल दृष्टिकोण
प्रदेश की जिला पंचायतें अपनी संपत्तियों को लेकर अपनाएंगी प्रोफेशनल दृष्टिकोण

प्रदेश की जिला पंचायतें अपनी संपत्तियों को लेकर अपनाएंगी प्रोफेशनल दृष्टिकोण

-खाली पड़ी भूमि और भवनों पर बनेंगे कामर्शियल कंप्लेक्स, शासन ने गठित की कमेटी गाजियाबाद,13 अगस्त (हि.स.)। यदि सबकुछ ठीक -ठाक रहा तो जल्दी ही उत्तर-प्रदेश की जिला पंचायताें का रूप बदला हुआ होगा। उनकी खाली पड़ी भूमि या भवनों पर कामर्शियल कंप्लेक्स बने नजर आएंगे और जिला पंचायतों की राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। इसके लिए शासन ने प्रदेश की सभी जिला पंचायतों का अपना राजस्व बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल दृष्टिकोण अपनाने की हिदायत दी है और अपनी रिक्त पड़ी भूमि व भवनाें का चिन्हिकरण करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रमुख सचिव पंचायतराज की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया है जो इसके क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इसको लेकर शासनदेश जारी होने के बाद गाजियाबाद जिला पंचायत ने अपने स्तर की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी योगेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि शासनादेश विभाग को प्राप्त हो चुका है और गाजियाबाद जिला पंचायत ने अपने स्तर की कार्रवाई शुरू कर दी है जिसमें संभावित भवनों और भूमि के परीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि जिला पंचायतों की भूमि व भवनों का वर्तमान व्यवस्था में समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। जिला पंचायतें केवल छोटे प्रोजेक्ट जैसे दुकान आदि बनाकर राजस्व प्राप्ति करती है लेकिन ये प्रोजेक्ट ठीक से संचालित नहीं हो पाते। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि जिला पंचायतों के भूमि व भवन में लघु और दीर्घ कालीन रोजगार का माध्यम बन सकते हैं। जिला पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी सभी भूमि व भवनों का परीक्षण करा लें और उनपर कामर्शियल कंप्लेक्स बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कराएं। इसके लिए प्रोफेशनल टांजेक्शन हायर किए जाएंगे जो जिला पंचायत अध्यक्षों,अपर मुख्य अधिकारियों के साथ साइट विजिट करेंगे और फिर अपना प्रोजेक्ट तैयार करके कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। कमेटी की स्वीकृति के बाद प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। काम कमेटी के देखरेख में ही किया जाएगा। इस कमेटी की अध्यक्ष प्रमुख सचिव पंचायत राज को बनाया गया है जबकि जिला उपनिदेशक पंचायत अनुश्रवण, नगर विकासके प्रमुख सचिव द्वारा नामित समदस्य समेत अन्य विभागों द्वारा नामित प्रतिनिधियोंको सदस्य बनाया गया है। योगेश कुमार ने बताया कि गाजियाबाद जिला पंचायत ने अपनी भूमि अथवा भवन के परीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in