प्रतापगढ़-प्रयागराज-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य इस माह में होगा शुरू
प्रतापगढ़-प्रयागराज-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य इस माह में होगा शुरू

प्रतापगढ़-प्रयागराज-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य इस माह में होगा शुरू

मण्डलायुक्त ने की राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य, चौड़ीकरण के कार्यों की प्रगति समीक्षा प्रयागराज, 03 सितम्बर (हि.स.)। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने गुरुवार को गांधी सभागार में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य एवं चौड़ीकरण के कार्यों की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एनएचआई सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग तथा एनएचआई को आपस में समन्वय स्थापित कर तथा समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये जाने के लिए कहा। बैठक में एनएचआई के अभियंता ने बताया कि प्रतापगढ़-प्रयागराज-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य इसी माह में शुरू हो जायेगा। चकेरी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु सभी औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिये है। मण्डलायुक्त ने फाफामऊ के मलाक हरहर से बनने वाले छह लेन पुल मार्ग निर्माण के सम्बंध में समस्त औपचारिकतायें पूरी कराते हुए निर्माण कार्य समय से प्रारम्भ किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही सोरांव से आनंद भवन तक सड़क के चौड़ीकरण कार्य को शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिया। हंडिया-बनारस मार्ग के निर्माण कार्य के सम्बंध में एनएचआई के अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य में कोई समस्या नहीं है। यह कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण मनोयोग के साथ परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in