प्रतापगढ़ के 62 बूथों पर होगा लखनऊ खण्ड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन
प्रतापगढ़ के 62 बूथों पर होगा लखनऊ खण्ड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन

प्रतापगढ़ के 62 बूथों पर होगा लखनऊ खण्ड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन

प्रतापगढ़, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिले में आगामी एक दिसम्बर को 62 बूथों पर खण्ड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन विधान परिषद का चुनाव होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने बताया कि वीडियो कैमरा से मतदाताओं की रिकार्डिंग की जायेगी। विधान परिषद के निर्वाचन में 19 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें सभी 17 ब्लाकों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। 62 बूथों पर वीडियो कैमरा मैन के साथ वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी। जिससे कि आने वाले सभी मतदाताओं पर नजर रखी जा सके और किसी भी फर्जी मतदान को रोका जा सके। सोमवार को शाम अफीम कोठी सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। जोनल मजिस्ट्रेट, 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 107 माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। माइक्रो आब्जर्वर आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देगें एवं अपने कार्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी और अनुशासन के साथ पालन करेगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से पालन करेंगे। किसी भी लापरवाही पर आयोग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in