पौध रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पौध रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौध रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। शिकोहाबाद के जसलई रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरम में बागवानी प्रमुख केके राजपूत के नेतृत्व में गुरूवार को पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह वर्मा, नगरीय खंड प्रचारक मानवेंद्र व विद्यालय के आचार्य व छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक ने कहा कि वृक्ष हमारी अमूल्य धरोहर हैं। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। इस लिए आए दिन प्रकृति का प्रकोप देखने को मिल रहा है। उन्होंने प्लास्टिक, आतिशबाजी, वातानुकूलित व्यवस्था, बिजली,पानी का कम से कम व्यय करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान पीपल, तुलसी, बरगद, आंवला सहित अनेक प्रकार के वृक्षों की पौध रोपी गई। इस अवसर पर अनुपम कुलश्रेष्ठ, माता प्रसाद, टीपी सिंह, ताराचंद्र, नरेंद्र सिंह, अंकुर दीक्षित, किशनपाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in