पॉलिटेक्निक में घट रही युवाओं की रूचि, सीटों की अपेक्षा 50 हजार अभ्यर्थी कम

पॉलिटेक्निक में घट रही युवाओं की रूचि, सीटों की अपेक्षा 50 हजार अभ्यर्थी कम
पॉलिटेक्निक में घट रही युवाओं की रूचि, सीटों की अपेक्षा 50 हजार अभ्यर्थी कम

-सीधे प्रवेश के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन लखनऊ, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पॉलिटेक्निक कॉलेजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है लेकिन पॉलिटेक्निक करने के प्रति युवाओं में रूझान कम हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण है अभी चल रही काउंसलिंग के तीन चरणों के पूरा होने के बावजूद अभी भी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दो लाख से अधिक सीटें खाली हैं। ज्यादा खाली सीटों को देखते हुए सीधे प्रवेश का मौका देने के लिए शनिवार से पंजीयन शुरू हो गया। यह चार नवंबर तक चलेगा। अभी तक कुल 2,37835 सीटों के सापेच मात्र 33,712 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है। सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में 2,04123 सीटें रिक्त हैं। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90894 ने पंजीयन कराया था और उनमें से 2,40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,37835 हैं। ऐसे में आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे। अब इनको सीधे प्रवेश का मौका देने के लिए शनिवार से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गया। चार नवंबर तक पंजीयन होगा। पांच और छह नवंबर को विकल्प भरना होगा। एक अभ्यर्थी 10 विकल्प भर सकेगा। वहीं दूसरी ओर अब तक काउंसिलिंग में शामिल होने वाले और संस्थान का आवंटन वाने वाले सभी अभ्यर्थियों को चौथे चरण में हिस्सा लेकर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। यह बता दें कि पॉलीटेक्निक के सरकारी संस्थान-150, वहीं सहायता प्राप्त संस्थान-19, निजी संंस्थान-1127 प्रदेश में हैं। इनमें कुल सीटें-2,37835 हैं। इसमें से अभी तक 2,04123 सीटें रिक्त हैं। कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 3,90894 है। परीक्षा में 2,40144 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि परीक्षा से वंचित 1,50750 अभ्यर्थी रहे। इस संबंध में सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एसके वैश्य ने बताया कि पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग के तीन चरणों में अब तक 42548 सीटों का आवंटन किया है, लेकिन 33712 ने अपने दस्तावेज जांच कराए हैं। चौथे चरण की काउंसिलिंग चल रही है। सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन शनिवार से शुरू हुआ है और चार नवंबर तक चलेगा। आवंटित संस्थान वाले चौथे काउंसिलिंग में प्रवेश नहीं लेंगे तो उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in