पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल को वर्चुअल शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल को वर्चुअल शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल को वर्चुअल शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि

-जन-जन के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे सुरेंद्र गोयलः अनिल अग्रवाल गाजियाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल को वर्चुअल शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सुरेेंद्र गोयल का पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राज्यसभा सदस्य व भाजपा नेता अनिल अग्रवाल ने किया। शोकसभा में विभिन्न संगठनों, व्यापार मंडलों और वैश्य समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधि आनलाइन मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि सुरेंद्र गोयल जन-जन के प्रिय नेता थे। उन्होंने पार्षद से लेकर सांसद रहते हुए शहर में कई विकास कार्य करवाए। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का सम्मान किया। उनके निधन से गाजियाबाद ने एक जनप्रिय नेता खो दिया है। पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने कहा कि उनकी गाजियाबाद के विकास में अहम भूमिका रही। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रा अशोक गोयल ने कहा कि वे बेहतरीन राजनीतिज्ञ के साथ बहुत अच्छे इंसान थे। उद्योग व्यापार मंडल के महानगर के अध्यक्ष गोपी चंद ने कहा कि वे निर्भीक, निडर और दिलदार व्यक्ति थे। हमेशा व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखते थे। आरकेजीआईटी के चेयरमैन और स्नातक सीट के प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि सुरेंद्र गोयल गाजियाबाद के गौरव थे और उनका राजनीतिक जीवन जमीन से जुड़ा हुआ था। वे वैश्य समाज के पुरोधा थे। पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह सिरोही ने कहा कि वे लोकप्रिय नेता होने के साथ सभी के काम करवाने में विश्वास रखते थे। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्राी राम किशोर अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से गाजियाबाद ने एक बहुत अच्छा नेता खो दिया है। भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री पवन गोयल ने कहा कि वे बड़े दिल के नेता थे और जनता का काम कराना जानते थे। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद विजय मोहन ने कहा कि गाजियाबाद के विकास की गति में सुरेंद्र गोयल का अहम योगदान है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन प्रदीप मित्तल व सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी ने कहा कि स्व. सुरेंद्र गोयल का सभासद से लेकर सांसद तक का शानदार राजनीतिक सफर रहा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in