पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया हाबुड़ा गैंग का सदस्य, दो बदमाश फरार
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया हाबुड़ा गैंग का सदस्य, दो बदमाश फरार

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया हाबुड़ा गैंग का सदस्य, दो बदमाश फरार

- 12 से अधिक मुकदमे है दर्ज अलीगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। थाना जवां इलाके के अनूपशहर रोड स्थित सुमेरा झाल नहर पटरी के पास गुरुवार की देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इसमें हाबूड़ा गैंग का एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसके भागे हुए दोनों साथियों की तलाश में पुलिस देर रात तक कॉबिंग में जुटी रही। पकड़े गए बदमाश पर कानपुर, बरेली, हाथरस समेत कई जिलों में करीब एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एसओ जवां अभय शर्मा, सीडीएफ चौकी प्रभारी आदित्य शंकर तिवारी गुरुवार की देर रात को वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी अलीगढ़ की तरफ से एक मोटर साईकिल सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटर साइकिल दौड़ा दी। पुलिस टीम ने बदमाशों पीछा शुरू कर दिया। बदमाश सुमेरा नहर झाल की पटरी पर उतर रहे थे इसी दौरान उनकी मोटर साइकिल फिसल गई और बदमाश गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जबकि उसके दो साथी अंधेरे व झाड़ियों का लाभ उठा कर भाग गए। घायल बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अकराबाद कस्बा निवासी सागर हाबूड़ा बताया है। सागर के पास से तमंचा, कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। बदमाश सागर के खिलाफ जनपद कानपुर, बरेली, हाथरस, अलीगढ़ समेत कई जिलों में लूट, डकैती से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसकी अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। एसपी नगर ने बताया है कि भागे हुए साथी राजवीर और सोनू उर्फ भूपेन्द्र की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in