पुलिस को धकिया कर कलेक्ट्रेट में घुसे किसान, जमकर किया हंगामा
पुलिस को धकिया कर कलेक्ट्रेट में घुसे किसान, जमकर किया हंगामा

पुलिस को धकिया कर कलेक्ट्रेट में घुसे किसान, जमकर किया हंगामा

मेरठ, 14 सितम्बर (हि. स.)। प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी नीति का आरोप लगाते हुए किसानों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। पुलिस को धकियाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित किसान जिला मुख्यालय में घुस गए। किसानों ने सरकार पर किसान विरोधी नीति के तहत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट में धरना दिया। बताते चलें कि किसान भाजपा सरकार द्वारा जारी किए जा रहे अध्यादेश को लेकर विरोध कर रहे हैं। किसान अध्यादेश में अनलिमिटेड स्टॉक, मंडी समिति खत्म किए जाने और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर जिला मुख्यालय आ धमके। कलेक्ट्रेट के गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर से गेट और पुलिस कर्मियों को धकियाते हुए किसान जबरन कलेक्ट्रेट में दाखिल हो गए। इसके बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए जमकर हंगामा किया। किसान नेता भानु प्रताप ने आरोप लगाया कि गन्ने का बकाया भुगतान ना होने के कारण जहां किसान खुदकुशी कर रहे हैं। वहीं किसानों की बेटियों की शादी भी नहीं हो रही है। ऐसे हालात में किसान विरोधी तीन नए अध्यादेश जारी करके भाजपा सरकार किसानों को अंबानी और अडानी का नौकर बनाना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह अध्यादेश वापस नहीं लिए तो जल्द ही किसान लखनऊ तक पदयात्रा निकालकर विधानसभा का घेराव करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in