पुलिस के सामने फर्जी किन्नरों का मुंडन कर चप्पलों से पीटा
पुलिस के सामने फर्जी किन्नरों का मुंडन कर चप्पलों से पीटा

पुलिस के सामने फर्जी किन्नरों का मुंडन कर चप्पलों से पीटा

बागपत, 11 सितम्बर (हि. स.)। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के अहैड़ा गांव में शुक्रवार को बधाई मांग रहे फर्जी किन्नरों को पकड़कर मुंडन कर किन्नरों ने उनकी चप्पलों से धुनाई की गई। जुलूस निकालते हुए पुलिस को सौंपा गया। जिनकी वीडियो वायरल हो रही है। ग्राम अहैड़ा में शुक्रवार शाम तीन फर्जी किन्नर बधाई मांग रहे थे। जानकारी मिलने पर क्षेत्र के किन्नर गांव में पहुंच गए। जिनको देख फर्जी किन्नर बाइक से भागने लगे। पीछा कर दो फर्जी किन्नरों को पकड लिया गया, जबकि उनका एक साथी मौका पाकर बाइक से फरार हो गया। पकड़े गए फर्जी किन्नरों की ग्रामीणों व किन्नरों ने खूब धुनाई की। फिर उनको कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी लेकर किन्नर पहुंचे, गली में सरेआम उनका मुंडन कराया गया। बाद में जुलूस के रूप में पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। पुलिस के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई तथा अर्द्ध निर्वस्त्र किया गया। पुलिस ने दोनों फर्जी किन्नरों को हिरासत में लिया। लोगों ने बताया कि फर्जी किन्नरों ने नौ मकानों से करीब 30 हजार रुपये की बधाई ली है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर, चौकी प्रभारी सचिन कुमार का कहना है कि दोनों युवक किन्नरों के साथ मिलकर ढोलक बजाते और नांचते थे। बधाई को लेकर उनका आपस में विवाद हुआ है। इस मामले में देर रात तक भी उन्होंने तहरीर नहीं दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in