पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से जनता में भय का माहौल
पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से जनता में भय का माहौल

पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से जनता में भय का माहौल

जौनपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की एकतरफा कार्रवाई करने के कारण पीड़ित पक्षों में आक्रोश के साथ डर व्याप्त है। थाना क्षेत्र के गढ़वा बंसीधर गांव की विधवा महिला सुशीला देवी ने रविवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसका आबादी की जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, जिस पर न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है। इसी जमीन को लेकर सुरेंद्र पाठक व उनके परिवार से आए दिन विवाद भी हुआ है। 6 तारीख को दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी लेकिन रामपुर पुलिस ने विपक्षियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया, लेकिन लगातार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उसका मुकदमा नहीं लिखा जा रहा और न ही कोई सुनवाई हो रही है। विवश होकर पीड़ित महिला ने कप्तान से कार्यवाही की मांग की है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के ही नेवादा गांव के सुरेश मिश्रा ने भी जिला कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 24 जून को उनके भाई सुरेश मिश्रा पर जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें पुलिस ने 308 व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन आज भी खानापूर्ति कर रही है। घटना के ढाई महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है, जबकि दबंग लोग उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इसी क्रम में रामपुर थाना क्षेत्र के ही यादव नगर बाजार में संतोष चौरसिया की मोबाइल की दुकान में सेंध मार कर चोरी हुई थी घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और बार-बार पीड़ित को थाने चौकी बुलाकर पूछताछ कर रही हैं। रामपुर पुलिस के एक पक्षी कार्रवाई से फरियादियों में भय का माहौल बना हुआ है अगर स्थानीय पुलिस से इन्हें न्याय मिलता तो यह पुलिस अधीक्षक तक गुहार क्यों लगाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in