पुलिस और पीएससी की मौजूदगी में कोटा का चयन सम्पन्न
पुलिस और पीएससी की मौजूदगी में कोटा का चयन सम्पन्न

पुलिस और पीएससी की मौजूदगी में कोटा का चयन सम्पन्न

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (हि.स.)। विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा झंझरा चौबे के उचित दर विक्रेता (कोटे) चयन की प्रक्रिया शनिवार दोपहर दो स्वयं सहायता समूह और उनके समर्थकों के गहमा-गहमी के बीच भारी पुलिस व पीएसी की सुरक्षा के मध्य सम्पन्न हुआ। झंझरा चौबे प्राथमिक विद्यालय परिसर में सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, नोडल अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी सुनील मिश्रा, नोडल अधिकारी सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी धीरेन्द्र त्रिपाठी, सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ) ओम प्रकाश पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपेश सिंह, ग्राम प्रधान श्यामा देवी आदि ने चुनाव प्रक्रिया के तहत कविता महिला स्वयं सहायता समूह से सुमन सिंह पति नन्दलाल सिंह निवासी झंझरा पांडेय व जय माता महिला समूह से सीमा मांझी पति राहुल माझी निवासी चकगरीबा ने राशन के दुकान चयन प्रक्रिया में प्रत्याशी रहे। प्रथम पक्ष से सुमन सिंह कविता महिला स्वयं सहायता समूह को 271 लोगों का समर्थन मत प्राप्त हुए। सीमा मांझी जय माता महिला समूह को 262 लोगों के समर्थन का मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार कविता महिला स्वयं सहायता समूह से सुमन सिंह को 9 मतों से विजयी घोषित कर राशन वितरण दुकान देने की घोषणा हुई। जिस पर सीमा मांझी के समर्थकों ने हार से बौखलाकर अधिकारियों से और समय बढ़ाने को लेकर बहस हुई। पर्याप्त संख्या में पीएससी व पुलिस चौकी प्रभारी नारीबारी जगदीश कुमार के नेतृत्व में मौजूद पहले से स्थिति को भांपते हुए नियंत्रित करते रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in