पुरातन छात्र परिषद ने किया “मेरा विद्यालय मेरा गौरव“ कार्यक्रम
पुरातन छात्र परिषद ने किया “मेरा विद्यालय मेरा गौरव“ कार्यक्रम

पुरातन छात्र परिषद ने किया “मेरा विद्यालय मेरा गौरव“ कार्यक्रम

फतेहपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पुरातन छात्र परिषद द्वारा “मेरा विद्यालय मेरा गौरव“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संभाग निरीक्षण राधेश्याम द्विवेदी ने छात्रों को क्रियाशीलता का पाठ पढ़ाया। वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र परिषद द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, परिचय के उपरान्त प्रधानाचार्य ने इसके उद्देश्य पर चर्चा की। अध्यक्षता करते हुए छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने छात्र परिषद की टोली की ओर से पूर्ण मनोयोग से शत प्रतिशत पुरातन छात्रों को जोड़ने की बात कही। कहा 17 नवम्बर तक ऑनलाइन पोर्टल पर पुरातन छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। लगभग दो लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि पोर्टल से जोड़ कर एक परिवार के रूप में आजीवन जुड़े रहना उद्देश्य है। समूची दुनिया का सबसे बड़ा पुरातन छात्र संगठन बनने की दिशा में बड़ा कदम है। साथ ही मौजूद सैकड़ों छात्रों ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया। मंच संचालन उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर महामंत्री प्रसून तिवारी, कृष्ण चंद्र वर्मा, किशन शुक्ला, राहुल वर्मा, यश प्रताप सिंह, देव नारायण मिश्रा, प्रांशु द्विवेदी, अभय, अंकित, हर्षित विशिष्ट, गौरव, प्रिंस, शुभम, अंकित, आदर्श, जयवीर, मनीष, प्रीति, अनामिका, दिव्यांशी, अंजलि, क्षमा, कंचन, स्मिता आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in