पुण्यतिथि पर याद किये गये चरित्र अभिनेता कन्हैया लाल चतुर्वेदी, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
पुण्यतिथि पर याद किये गये चरित्र अभिनेता कन्हैया लाल चतुर्वेदी, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर याद किये गये चरित्र अभिनेता कन्हैया लाल चतुर्वेदी, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

-कालजयी फिल्म मदर इंडिया में निभाई थी खल सुक्खी लाला की यादगार भूमिका वाराणसी, 14 अगस्त (हि.स.)। हिन्दी सिनेमा के अपने समय के जाने माने चरित्र अभिनेता कन्हैया लाल चतुर्वेदी की शुक्रवार को पुण्यतिथि है। अभिनेता के प्रशंसकों ने उन्हें याद कर सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दी। अपने अभिनय से शोहरत पाने वाले कन्हैयालाल चाहने वालों के दिलों में आज भी जिंदा है। उनकी जीवंत अदाकारी युवा कलाकारों के लिए प्रेरणादायी है। मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले पंडित कन्हैया लाल चतुर्वेदी किरदारों को निभाते—निभाते उसी में रम जाते थे। लगता था कि जिन्दगी का सारा फलसफा क्षण भर में बयां कर देंगे। जाने—माने फिल्म निर्माता निर्देशक महबूब खां की 1940 में आई फिल्म 'औरत' में चतुर साहूकार की भूमिका में उन्होंने अभिनय की जो अमिट छाप छोड़ी थी। कालजयी फिल्म मदर इंडिया फिल्म में भी उन्होंने सुखी लाल की यादगार भूमिका निभाई थी। फिल्म गंगा-जमुना, उपकार, दुश्मन, अपना देश सहित कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को कायल बना नकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए विवश कर दिया था। कहा जाता है कि बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार ने कभी कहा था कि 'मैं उनकी प्रस्तुति से बहुत घबराता हूँ। संवाद अदायगी के दौरान कन्हैयालाल जिस तरह से सामने के कलाकार को रिएक्शन देते थे, उसका सामना करना बहुत कठिन होता था। वाराणसी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार डा.अत्रि भारद्याज ने चरित्र अभिनेता कन्हैया चतुर्वेदी की अदाकारी को याद कर कहा कि कलाकार कभी मरता नहीं है, उसकी कला हमेशा जिन्दा रहती है। कन्हैया लाल को पर्दे के बाहर उनके मित्र पंडितजी कहते थे। मदर इंडिया के रिलीज होने के बाद उन्हें सुक्खी लाला भी कहा जाता था। उन्होंने बताया कि अपने शहर बनारस में तो एक से बढ़कर एक अभिनेता पैदा हुए है। काशी के मिट्टी में पले बढ़े कन्हैयालाल चतुर्वेदी के अलावा कालजयी फिल्म शोले की 'मौसी' लीला मिश्रा, कुमकुम, सुजीत कुमार, संगीतकार-गायक हेमंत कुमार, एस एन त्रिपाठी, गीतकार अनजान और उनके योग्य पुत्र समीर अनजान की लम्बी सूची है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in