पीसीएस मुख्य परीक्षा बाईस सितम्बर से
पीसीएस मुख्य परीक्षा बाईस सितम्बर से

पीसीएस मुख्य परीक्षा बाईस सितम्बर से

प्रयागराज, 04 सितम्बर (हि.स.)। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 22 से 26 सितंबर तक दो पालियों में करने का निर्णय लिया है। जिसमें 474 पदों के लिए 6320 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 17 फरवरी को जारी किया गया था। कोरोना के कारण परीक्षार्थियों को कम यात्रा करनी पड़े इसके लिए पहली बार गाजियाबाद को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इससे पहले मुख्य परीक्षा प्रयागराज एवं लखनऊ जिले में ही होती रही है। मुख्य परीक्षा के प्रथम दिन पहली पाली में 9ः30 से 12ः30 के बीच अनिवार्य प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी जब कि दूसरी पाली में 2 से 5 के बीच निबंध की परीक्षा होगी। 23 एवं 24 सितंबर को पहली पारी 9ः30 से 12ः30 के बीच एवं दूसरी पाली 2 से 5 के बीच क्रमशः सामान्य अध्ययन प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। पहले तीन दिन अनिवार्य प्रश्न पत्र की परीक्षा के बाद 26 सितंबर को परीक्षार्थियों के सुरक्षित प्रश्नपत्र की परीक्षा दो पारियों में होगी। आयोग की ओर से सीसैट लागू किए जाने के बाद मुख्य परीक्षा में एक स्वैच्छिक प्रश्न पत्र किए जाने के बाद अब मुख्य परीक्षा मात्र चार दिन में हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in