पीसीएस के 984 पदों के लिए साक्षात्कार शुरु
पीसीएस के 984 पदों के लिए साक्षात्कार शुरु

पीसीएस के 984 पदों के लिए साक्षात्कार शुरु

प्रयागराज, 15 जुलाई (हि.स)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज में पीसीएस-2018 का साक्षात्कार बुधवार से शुरू हो गया। कुल 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी 25 अगस्त तक साक्षात्कार देंगे। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पीसीएस 2018 का साक्षात्कार दो सत्रों में चलेगा। पहले यह 26 दिनों में पूरा होना था, लेकिन अब इसमें 42 दिन लगेगा। इस कारण 25 अगस्त से शुरू होने जा रही पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा, जो साक्षात्कार में सम्मिलित होंगे उनके लिए परेशानी बढ़ गयी है। गौरतलब है कि पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा में 2669 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। जिसमें कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है, लेकिन साक्षात्कार 984 पदों के लिए होगा। सहायक नगर आयुक्त के लिए एक रिक्त पद और लेखाधिकारी के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in