पीसीएस 2018 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर ज्योति शर्मा ने नाम रोशन किया
पीसीएस 2018 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर ज्योति शर्मा ने नाम रोशन किया

पीसीएस 2018 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर ज्योति शर्मा ने नाम रोशन किया

-ज्योति शर्मा और दिग्विजय सिंह बनेंगे एसडीएम -दोनों मेधावी युवक-युवतियों के अलावा कई अन्य मथुरा से यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की मथुरा, 11 सितम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 परीक्षा में 976 पदों का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया, जिसमें मथुरा की ज्योति शर्मा ने टॉप 3 पोजीशन में तीसरा स्थान पाया है, इसके अलावा गांव सिहोरा के दिग्विजय सिंह ने 90वीं रेंक पाई है। फिलहाल ज्योति शर्मा लखनऊ में है। मथुरा की रहने वाली ज्योति शर्मा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2018 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। यह बालिका मथुरा जनपद के ग्राम मानागढ़ी मांट की है। यह छात्रा बहुत ही मेधावी निकली। दिन-रात इसने पढ़ाई पर ध्यान दिया। यह बालिका अब एसडीएम बन जाएगी। ज्योति शर्मा इस समय अयोध्या में मिल्खीपुर ब्लॉक में बीडीओ के पद पर तैनात हैं। उनके पिता देवेंद्र शर्मा पुलिस विभाग में हैं, वह लखनऊ में तैनात हैं। मां उमा शर्मा गृहिणी हैं। ज्योति शर्मा ने बताया कि पिछली बार पीसीएस परीक्षा-2017 का रिजल्ट 11 अक्तूबर को आया था। बीडीओ पद पर नाम आने से काफी निराश हुई थी। 18 अक्तूबर को पीसीएस-2018 का इंटरव्यू थी इसलिए काफी अपसेट थी, पर इंटरव्यू अच्छा हो गया। अपने जूनियर्स को ज्योति शर्मा सलाह देती कि सिविल सेवा में तैयारी करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही लगन भी जरूरी है। अपने आलोचकों को अपने पास रखें। उनकी आलोचना को सकारात्मक रूप में लें तथा उन्हें गलत साबित करने का प्रयास करें। ज्योति शर्मा की छोटी बहन कीर्ति शर्मा ओएनजीसी में वैज्ञानिक और भाई दीपक शर्मा वॉलीबॉल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। ज्योति शर्मा ने लखनऊ में रहकर पीसीएस की तैयारी की थी। उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनना है। मथुरा के गांव सिहोरा निवासी नेत्रपाल का बेटा दिग्विजय सिंह (24 वर्ष) उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में 90 वीं रेंक लेकर आया है। यह युवक एसडीएम बनेगा। गांव सिहोरा निवासी दिग्विजय सिंह टाउनशिप के समीप ओकारेश्वर नगर में रहते हैं। इनके पिता नेत्रपाल सिंह केंद्रीय विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। ज्योति और दिग्विजय के अलावा मथुरा से कई अन्य मेधावी युवक-युवती भी उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में पास हुए हैं। अब ये सभी अधिकारी बनेंगे। पानीपत की रहने वाली अनुज नेहरा को पहला, गुरुग्राम की संगीता राघव को दूसरा और मथुरा की ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in