पीएम स्वनिधि योजना शिविर में 33 लोगों को 2.44 करोड़ का मिला ऋण
पीएम स्वनिधि योजना शिविर में 33 लोगों को 2.44 करोड़ का मिला ऋण

पीएम स्वनिधि योजना शिविर में 33 लोगों को 2.44 करोड़ का मिला ऋण

193 लोगों को भी एक करोड़ 90 लाख रुपये के दिये गये ऋण हमीरपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन बैंक के तत्वावधान में कुछेछा स्थित विकास भवन परिसर में बुधवार को एक वृहद रिटेल क्रेडिट शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मंडलीय स्तर पर भारी संख्या में लोगों को वाहन ऋण, गृह ऋण व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरित किए गए। इंडियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक राणन्जय सिंह ने कहा कि बैंक इस क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बैंक का इस तरह का प्रयास सराहनीय है। सीडीओ, सहायक महाप्रबंधक, जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा, पीडी चित्रसेन, मुख्य प्रबंधक प्रशांत श्रीवास्तव, आरबीएस राजपूत ने विभिन्न लाभार्थियों को गाड़ी की चाभी सौंपी। साथ ही गृह ऋण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए। शिविर में वाहन ऋण के अंतर्गत कुल 33 लाभार्थियों को 2 करोड़ 44 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए और सात लोगों को 90 लाख का ऋण मोबलाइज किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि के अंतर्गत कुल 193 लोगों को एक करोड़ 90 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए। शिविर में वरिष्ठ प्रबंधक शिव मोहन चौरसिया, एसपीएस राठौर, नंद किशोर, अजितेश जायसवाल, अमित शुक्ला के साथ सियादीप शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रमोद शुक्ला, आरसेटी से नंद किशोर, योगेंद्र सिंह, रवि आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in