पीएम सम्मान निधि वापस करने पहुंचा बीएसए कार्यालय का लिपिक
पीएम सम्मान निधि वापस करने पहुंचा बीएसए कार्यालय का लिपिक

पीएम सम्मान निधि वापस करने पहुंचा बीएसए कार्यालय का लिपिक

कृषि उप निदेशक से मुलाकात कर स्थिति से कराया अवगत मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। बीएसए कार्यालय का एक लिपिक सोमवार को नगर के पिपराडाड़ स्थित उप निदेशक (कृषि) के कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत खाते में भेजे गए बीते वित्तीय वर्ष के छह हजार रुपये को वापस करने का अनुरोध किया। उप निदेशक (कृषि) अशोक उपाध्याय से वह धन को कैसे भारत सरकार को वापस किया जाए इस संबंध में काफी देर तक बात की। उप निदेशक (कृषि) ने दो टूक शब्दों में कहाकि जब तक डीएम अनुमति नहीं देगें तब तक वह धनराशि वापस नहंीं होगी। फिलहाल उन्होने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में डीएम से बात कर शीघ्र धनराशि वापस कर ली जाएगी। वहीं पता चला है कि गलत तरीके से प्रधानमंत्री सम्मान निधि लेने वालों की संख्या केवल जमालपुर ब्लाक के भभरौ गांव में ही नहीं है बल्कि ऐसे लोगों की संख्या पूरे जिले में है। इस योजना का लाभ लेने वाले कई आयकरदाता और सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल है। जिनके पास कृषि योग्य भूमि है पर वे दस हजार रुपये से अधिक पेंशन पा रहे है। ऐसे लोगों को इस योजना से केंद्र सरकार ने दूर रखा है। इसके बावजूद तथ्यों को छुपा कर पीएम सम्मान निधि के लिए आवेदन करके लाभ भी ले लिए। डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग की तरफ से शुरू की गयी जांच जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे अपात्र व्यक्ति सामने आ रहे है। जिले भर में अपात्र कृषकों या भूमिहीन कृषकों की संख्या हजारों में है, जिन्होने सहज जनसेवा केंद्र के माध्यम से हेरा-फेरी कर प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि का लाभ ले रहे है। अब जांच शुरू करा दिए जाने पर ऐसे लोग कार्रवाई के भय से धन वापस करने की जुगाड़ में जुट गए है। ऐसा ही एक व्यक्ति सोमवार को उप निदेशक(कृषि) अशोक कुमार उपाध्याय से मुलाकात कर पीएम सम्मान निधि का धन वापस करने का अनुरोध किया। एडी ने बताया कि वह कर्मचारी बीएसए कार्यालय में तैनात है। वहीं पता चला है कि जमालपुर ब्लाक के भभौरा, चरगोड़ा, करजी, डूही कला, देवरिल्ला, गुलौरी व मुड़हुआ गांवों में करीब एक हजार ऐसे किसान है जिनके पास एक इंच भूमि नहीं है, लेकिन वे पीएम सम्मान निधि ले चुके है। अपात्र किसान तत्काल वापस करें पीएम किसान योजना की धनराशि उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने किसानों को अवगत कराया कि जनपद में अगर किसी अपात्र श्रेणी के कृषक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत धनराशि उनके खातें में आ रही है, तो वह उस धनराशि को तत्काल भारत सरकार को वापस करना सुश्चित करें। धनराशि कैसे वापस करें अपात्र कृषक जिनके खाते में पीएम किसान की धनराशि जा रही है। वह उस धनराशि को वेबसाइट ‘भारतकोष डाट जीओवी डाट इन’ पर जाकर जमा कर सकते है अथवा चालान के माध्यम से चालान पर रिफण्ड आफ पीएम किसान सम्मान निधि हेड संख्या 040100800000000 व धनराशि भरकर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा करें और चालान की फोटोकापी उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा करें। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in