पिछले सात वर्षों से वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर महिला रसोइया
पिछले सात वर्षों से वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर महिला रसोइया

पिछले सात वर्षों से वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर महिला रसोइया

इटावा,30जून(हि.स.)। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में सैफई ब्लाक के अंतर्गत कूकपुरा नगरिया ग्राम स्थित जूनियर स्कूल में तैनात महिला रसोइया पिछले सात वर्षों से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है। वेतन न मिलने के कारण महिला रसोइया कई दिनों से शिक्षा विभाग समेत प्रशासनिक अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रही है। पीड़ित महिला रसोइया विमला देवी ने बताया कि वह सैफई ब्लाक स्थित सरकारी जूनियर विद्यालय में रसोइया के पद पर तैनात है। उसे हर महीने एक हजार रुपये का मानदेय शिक्षा विभाग के द्वारा मिल रहा था लेकिन प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह के रहते हुए उन्हें पिछले सात वर्षों से एक रुपये का मानदेय नही दिया गया है। मानदेय न मिलने के कारण वह और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए है। उनके पति अक्सर बीमार रहते है और चार बेटियां है। उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों के वेतन को लेने के लिए पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने इस मामले पर फोन से सपर्क करने पर बताया कि महिला के मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवाई जा रही है। जल्द ही महिला का भुगतान कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in